Best Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain
भारतीय पौराणिक मान्यताओं कालसर्प दोष एक ज्योतिषीय अवधारणा है जिसमें जातक की कुंडली के सभी ग्रह “राहु और केतु” के बीच आ जाते हैं तभी काल सर्प योग बनता है । कुंडली में काल सर्प दोष का होना अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि यह व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं, जैसे स्वास्थ्य, धन और मानसिक शांति की कमी ला सकता है। इससे निवारण के लिए उज्जैन विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जाते हैं जिनमे से एक है काल सर्प दोष निवारण पूजा ।
जानिए क्या है कालसर्प दोष निवारण के उपाय?
- नाग-नागिन का जोड़ा चांदी का बनवाकर पूजन कर जल में बहाएं।
- नारियल पर ऐसा ही जोड़ा बनाकर मौली से लपेटकर जल में बहाएं।
- सपेरे से नाग या जोड़ा पैसे देकर जंगल में स्वतंत्र करें।
- किसी ऐसे शिव मंदिर में, जहां शिवजी पर नाग नहीं हों, वहां प्रतिष्ठा करवाकर नाग चढ़ाएं।
- चंदन की लकड़ी के बने 7 मौली प्रत्येक बुधवार या शनिवार शिव मंदिर में चढ़ाएं।
- शिवजी को चंदन तथा चंदन का इत्र चढ़ाएं तथा नित्य स्वयं लगाएं।
- नागपंचमी को शिव मंदिर की सफाई, मरम्मत तथा पुताई करवाएं।
निम्न मंत्रों के जप-हवन करें या करवाएं।
नागेन्द्र हाराय ॐ नम: शिवाय
इन आदि क्रियाओं को करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है एवं घर में शांति बनी रहती है !
काल सर्प दोष पूजा उज्जैन
काल सर्प पूजा उज्जैन
कालसर्प दोष निवारण
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain
Call Now- 8989540544
काल सर्प दोष पूजा उज्जैन में ही क्यों ?
उज्जैन भगवान महाकाल की नगरी है जो काल के भी काल है, इसलिए उनके नामो में महाकाल नाम का भी उल्लेख है, जातक के जन्म के समय जो ग्रहो की दशा होती है उसकी के कारन काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) बनता है, जिसे बदल नहीं सकते है क्युकी भूतकाल में जाकर ग्रहो को अल्टी पलटी करना किसी के लिए भी संभव नहीं है, लेकिन महाकाल की पूजा करने से और काल सर्प दोष पूजा (Kaal Sarp Dosh Puja) से जातक को विषम परिस्थितिओ से निकलने का मार्ग स्पस्ट दिखने लगता है, और यही काल सर्प दोष पूजा (Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain) का मूल उद्देय्स है
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain
Kaal Sarp Dosh is an astrological problem in the horoscope of person, which is believed that all the planets in a person’s horoscope come between two bad planets i.e Rahu and Ketu. This situation of planets in the horoscope can cause various problems in life, such as health problems, financial difficulties, and family tensions. In Ujjain Various remedies can be suggested by Brahmna’s to remove or down this problem, such as special puja like Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja, chanting mahakal’s mantras, and wearing gems. So, you can connect with us to know more about kaal sarp dosh puja Ujjain
Kaal Sarp Dosh Puja Ujjain Price
उज्जैन में आपको बहुत से ब्राह्मण मिलेंगे जो काल सर्प दोष निवारण पूजा की दक्षिणा अलग अलग बतायेगे, लेकिन हमारी दक्षिणा हमेशा फिक्स रहती है, आप कभी भी फ़ोन से या ईमेल के माध्यम से kaal sarp dosh puja ujjain price की जानकारी ले सकते है।