Kaal Sarp Dosp Puja

गोपाल मंदिर उज्जैन का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है ,इस मंदिर का निर्माण दौलतराव सिंधिया की धर्मपत्नी वायजा बाई ने संवत 1901 में कराया था इस मंदिर में प्रवेश द्वार चांदी का बना हुआ है ,जो एक अलग ही आकर्षण का केंद्र रहता है। मंदिर में दाखिल होते से ही गहन शांति और सुकून का एहसास होता है, मंदिर के आसपास बहुत बड़ा प्रांगण है जहां श्रद्धालु विश्राम करते हैं। आज भी यहां पर सिंधिया परिवार द्वारा पूजन पाठ किया जाता है तथा इस मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति है..!!!

Leave A Comment